Indore: Bollywood star and former Congress MP Govinda will be the star attraction during the Kisan Mahapanchayat scheduled to be held by Jay Adivasi Yuva Shakti (JAYS) at Kushi in tribal-dominated Dhar district on October 2.We have invited Govinda as an actor. Not as a Congress leader. #MadhyaPradeshElection2018 #Govinda #Indore
मध्य प्रदेश के कई आदवासी जिले में सक्रिय जय आदिवासी संगठन (जयस) को अब फिल्मी सितारों का साथ मिलने लगा है। इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम फिल्म स्टार गोविंदा का है। बता दें कि कांग्रेस से सांसद रह चुके गोविंदा एक अरसे से राजनीति से दूर हैं. इंदौर दौरे पर 'जयस' के सम्मेलन में पहुंचे गोविंदा का साफ कहना है कि मैंने राजनीति छोड़ दी है। राजनीतिक संबंधों पर नहीं निजी संबंधों पर आदिवासियों के सम्मलेन में आया हूं.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.